नई दिल्ली: चेन्नई में भारी बारिश और जल भराव के बीच दक्षिणी रेलवे ने बृहस्पतिवार को कम से कम 15 ट्रेनें रद्द कर दी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों ने 7 दिसंबर को जाने वाली कई ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की. इनमें चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल शामिल हैं. यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों पर ध्यान देने और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई.
रद्द की गई ट्रेनें: रद्द की गई ट्रेनों में डॉ एमजीआर सेंट्रल - श्री माता वैष्णो देवी अदमन एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - तिरूपति एक्सप्रेस, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - तिरूपति एक्सप्रेस, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - विजयवाड़ा, जन शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर - तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली - चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल शामिल हैं.