दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेन्नई में बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे ने आज 15 ट्रेनों की सेवाएं रद्द की

चक्रवात मिचोंग के चलते तमिलनाडु में जनजीवन अस्त व्यस्त है. कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दक्षिण रेलवे की ओर से आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं.Southern Railway cancels 15 train

Southern Railway cancels 15 train services today amid Chennai rains
चेन्नई में बारिश के कारण दक्षिण रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द की

By ANI

Published : Dec 7, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:26 AM IST

नई दिल्ली: चेन्नई में भारी बारिश और जल भराव के बीच दक्षिणी रेलवे ने बृहस्पतिवार को कम से कम 15 ट्रेनें रद्द कर दी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों ने 7 दिसंबर को जाने वाली कई ट्रेन सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की. इनमें चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल शामिल हैं. यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों पर ध्यान देने और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई.

रद्द की गई ट्रेनें: रद्द की गई ट्रेनों में डॉ एमजीआर सेंट्रल - श्री माता वैष्णो देवी अदमन एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - तिरूपति एक्सप्रेस, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - तिरूपति एक्सप्रेस, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल - विजयवाड़ा, जन शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर - तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल और तिरुनेलवेली - चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल शामिल हैं.

स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा:अधिकारियों ने आगे बताया कि चेन्नई सेंट्रल-अराक्कोनम, चेन्नई बीच-चेंगलपट्टू और चिंताद्रिपेट-वेलाचेरी (एमआरटीएस) खंडों में उपनगरीय ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी. इस बीच राज्य सरकार ने चक्रवात मिचौंग के बाद इन जिलों के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण बृहस्पतिवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की. छह तालुकों - पल्लावरम, तांबरम, वंडालुर, थिरुपोरूर, चेंगलपट्टू और थिरुकाझुकुंड्रम में स्कूल और कॉलेज बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हवाई सर्वेक्षण:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चक्रवात के मद्देनजर मौजूदा बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचने वाले हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के दौरान सिंह के साथ राज्य के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव थंगम थेनारासु भी होंगे. रक्षा मंत्री के हवाई सर्वेक्षण के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन भी उनके साथ रहेंगे. अपने हवाई दौरे के बाद रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बैठक करेंगे और राज्य में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें- चक्रवात मिचौंग के बाद समस्याओं से जूझ रही चेन्नई, आपदा में भी अवसर तलाश रहे कुछ लोग
Last Updated : Dec 7, 2023, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details