शिरडी: दक्षिण भारत के एक भक्त ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दो करोड़ रुपये का सोना दान में दिया है. इस भक्त ने चार किलोग्राम वजन की एक सोने की पट्टी दान में दी है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. शिरडी के साईं बाबा का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं.
साईं बाबा की मूर्ति को वर्ष 2008 में 110 किलो सोने से बने सिंहासन पर स्थापित किया गया था. सोना आंध्र प्रदेश के एक साईं भक्त आदिनारायण रेड्डी ने दान किया था. साईं बाबा की मूर्ति स्वर्ण सिंहासन रखा गया था लेकिन मूर्ति के चौथे भाग को सोने से ढंकना रह गया था. साईं भक्त पार्थसार्थ रेड्डी ने 2016 में सोने की पट्टी देने की इच्छा जताई थी. हालांकि, कोविड के प्रकोप की शुरुआत के कारण पट्टी नहीं लगाई जा सकी.