दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे हरिद्वार, VIP घाट पर विसर्जित की मां की अस्थियां​ - हरिद्वार पहुंचे सुपरस्टार महेश बाबू

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी मां की अस्थियों को लेकर हरिद्वार (Mahesh Babu reached Haridwar with mother ashes ) पहुंचे. महेश बाबू ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी मां की अस्थियां​ विसर्जित की. इस दौरान उन्होंने मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 9:25 PM IST

हरिद्वार:दक्षिण भारत फिल्म अभिनेता सुपरस्टार महेश बाबू (Superstar Mahesh Babu) आज हरिद्वार पहुंचे. सुपरस्टार महेश बाबू ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी मां की अस्थियां​ विसर्जित (Mahesh Babu mother ashes immersed at VIP Ghat) की. इस दौरान सुपरस्टार महेश बाबू ने तमाम रीति-रिवाजों को निभाते हुए कर्मकांड करवाया. तीर्थ पुरोहित अखिलेशानंद शर्मा गोविंद ने पूरे विधि विधान से यह कर्मकांड करवाया. हरिद्वार में मां की अस्थियां विसर्जित करने के बाद सुपरस्टार महेश बाबू जौलीग्रांट के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि तीन दिन पहले दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. इस बात की जानकारी महेश बाबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. इस खबर को सुनने के बाद महेश बाबू के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे हरिद्वार.

पढे़ं-सुपर स्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, एआईजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

वहीं, सभी प्रशंसकों ने अपने चहेते कलाकार की मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोक संदेश साझा किया. जिसके बाद सुपरस्टार महेश बाबू अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. जहां वीआईपी घाट पर महेश बाबू ने अपनी मां की अस्थियां​ विसर्जित की. इस दौरान उन्होंने मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

तीन दिन पहले हैदराबाद में हुआ था महेश बाबू की मां का निधन.

पढे़ं-अंकिता भंडारी के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा, महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीरः रेखा आर्य

गौरतलब है कि महेश बाबू की मां इंदिरा देवी लंबे समय से बीमार थीं. हैदराबाद स्थित घर में उन्होंने 70 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था. उन्हें कुछ समय से वेंटिलेटर पर रखा गया था. कहा जाता है कि महेश बाबू अपनी मां के साथ एक बेहतरीन बॉन्डिंग थी. उन्होंने अक्सर अपने ट्वीट्स व फोटो के जरिए मां के साथ देखा जाता था. हाल ही में महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का स्वास्थ्य खराब होने के कारण निधन हो गया था.

Last Updated : Oct 2, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details