कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक ही एक साथ कई फाइटर प्लेनों की उड़ान से हर कोई हैरान रह गया. उन्हें लग रहा था ऐसे समय में जबकि कोई युद्ध नहीं हो रहा हो, आसमान में फाइटर प्लेन क्यों उड़ रहे हैं. तरह-तरह की बातें भी की जाने लगीं. कुछ देर तक दहशत का माहौल भी बन गया था. बाद में कोलकाता एयरपोर्ट ने खुद ही सारी स्थिति स्पष्ट कर दी.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार ये सभी फाइटर प्लेन कोरियन एयरफोर्स के थे. उन्होंने बताया कि उनका यह ग्रुप यूरोप के एक एयर शो में हिस्सा लेने गया था. वहां से वापस लौटते समय टेक्निकल स्टॉप के लिए वह भारत के कोलकाता एयरपोर्ट पर रूका. यहां पर प्लेन में ईंधन भरा गया. प्लेन के क्रू मेंबर्स ने रेस्ट ली और उसके बाद फिर वे यहां से रवाना हो गए.