दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यूयार्क में दक्षिण कोरियाई राजनयिक को पीटा, नाक तोड़ी - न्यूयार्क में दक्षिण कोरियाई राजनयिक को पीटा

अमेरिका के न्यूयार्क सिटी (New York City of America) में हेट क्राइम का एक और मामला सामने आया है. न्यूयार्क सिटी (New York City) की स्ट्रीट पर एक दक्षिण कोरियाई राजनयिक (South Korean diplomat beaten) को पीटा गया और उसकी नाक तोड़ दी गई है.

newyork city
न्यूयार्क सिटी

By

Published : Feb 11, 2022, 3:07 PM IST

न्यूयार्क सिटी :न्यूयार्क सिटी (New York City) में एक दक्षिण कोरियाई राजनयिक पर सड़क पर हमला कर दिया गया. घटना में राजनयिक को पीटा (South Korean diplomat beaten) गया और उसकी नाक तोड़ दी गई. इससे शहर में सार्वजनिक सुरक्षा में गिरावट और लगातार बढ़ रहे घृणा अपराधों की ओर व्यापक ध्यान गया है.

जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने रात 8:10 बजे मिडटाउन मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू और वेस्ट 35 स्ट्रीट के क्षेत्र में हमले के बारे में 911 कॉल से जानकारी मिली. वहां पहुंचने पर उन्होंने एक 52 वर्षीय व्यक्ति को चेहरे पर दर्द और सूजन से पीड़ित पाया. न्यूयॉर्क शहर के पुलिस विभाग के अनुसार पीड़ित दक्षिण कोरिया का एक राजनयिक है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूस के हमले से पश्चिम एशिया में अस्थिरता पैदा हो सकती है : अमेरिकी जनरल

जांच के बाद अधिकारियों को पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित पर हमला किया और सिक्सथ एवेन्यू की ओर पैदल भागे. पुलिस ने एबीसी न्यूज को बताया कि कि घटना अकारण थी. पुलिस ने कहा कि पीड़ित को दर्द की शिकायत के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से ब्रुकलिन के एनवाईयू लैंगोन अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details