दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवादी यासीन मलिक को हर हाल में मिलनी चाहिए सजा: कश्मीर BJP

पंचायत चुनाव को लेकर पुलवामा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में दक्षिण कश्मीर के बीजेपी महासचिव वीर श्रॉफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस मौके पर वीर श्रॉफ ने यासीन मलिक मामले पर कहा कि बीजेपी कोर्ट फैसले का स्वागत करती है. यासीन मलिक एक उग्रवादी रहा है, उसे उसके अपराधों की सजा जरूर मिलनी चाहिए.

Jammu Kashmir Panchayat Election
जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव

By

Published : May 29, 2023, 6:26 PM IST

आतंकवादी है यासीन मलिक, उसे हर हाल में मिलनी चाहिए सजा- कश्मीर BJP

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक पुलवामा जिले में आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी के दक्षिण कश्मीर के महासचिव वीर श्रॉफ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. बैठक में शोपियां जिले के बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. इस मौके पर दक्षिण कश्मीर के महासचिव वीर श्रॉफ ने कहा कि बीजेपी आतंकवादी यासीन मलिक के मामले में कोर्ट फैसले पर कायम रहेगी. यासीन मलिक एक उग्रवादी है और उसे उसके अपराधों के लिए दंडित किया जाना चाहिए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि को पुलवामा जिले में भाजपा के प्रदर्शन की जानकारी दी गई. बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी समाधान किया गया.

दरअसल, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मौत की सजा देने का अनुरोध किया है, जिसे आतंक वित्तपोषण मामले में निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक: बैठक में मुख्य अतिथि वीर श्रॉफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का आग्रह किया, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है और चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रही है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी दक्षिण कश्मीर के महासचिव वीर श्रॉफ ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं और हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-

Jammu kashmir News : यासीन मलिक को लेकर महबूबा मुफ्ती और अल्ताफ बुखारी आमने-सामने

यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए NIA उच्च न्यायालय पहुंची

उन्होंने कहा कि हमने सभी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है, जबकि कश्मीर में चुनाव कराने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही चुनाव की घोषणा की गई थी. इस बैठक में जिलाध्यक्ष मोहम्मद लतीफ, सरवर मलिक, परभरी जिला शोपियां सज्जाद रेहाना समेत पुलवामा जिले से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि भाजपा दक्षिण कश्मीर के महासचिव वीर सराफ इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details