दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे के डोम्बीवली में दक्षिण अफ्रीका से लौटा यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया - दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका से आया डोंबिवली का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

corona
कोरोना (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 29, 2021, 12:10 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 1:24 AM IST

ठाणे : दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली में लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कल्याण-डोम्बीवली नगर निगम (KDMC) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

केडीएमसी के अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति में ओमीक्रॉन स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से डोम्बीवली आया था. उसकी कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.

ये भी पढ़ें - corona omicron variant : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री

केडीएमसी की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पानपाटिल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति को केडीएमसी के आर्ट गैलरी पृथक-वास केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 1:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details