दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में Omicron: साउथ अफ्रीका से लौटे परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव - jaipur family found positive

भारत में भी ओमीक्रोन से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं. जयपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में यह परिवार साउथ अफ्रीका से लौटा है. इस केस के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

Omicron (file photo)
ओमीक्रोन (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 3, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 12:41 PM IST

जयपुर : कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार आए ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron Strain) अब दुनियाभर के कई देशों में दस्तक दे चुका है. वहीं, भारत में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आने लगे हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह परिवार हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटा है. जयपुर के इस परिवार में बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से ओमीक्रॉन की आशंका जताई जा रही है.

पढ़ें :भारत में ओमीक्रोन की दस्तक, जानिए क्या हैं लक्षण और सावधानियां

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के पास दादी का फाटक के रहने वाले परिवार के चार सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परिवार साउथ अफ्रीका से लौटा है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

फिलहाल, इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है. इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि संक्रमण का कारण ओमीक्रोन है या नहीं. सभी परिवार वालों को Quarantine पर रखा गया है. इनसे संपर्क में आए लोगों की भी सूचना एकत्रित की जा रही है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details