दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सौरव गांगुली फिर कैब अध्यक्ष बनने को तैयार, 22 अक्टूबर को कर सकते हैं नामांकन - बंगाल क्रिकेट संघ

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ने (Sourav Ganguly contest CAB election) की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपना पैनल तैयार कर रहे हैं.

Sourav Ganguly
सौरव गांगुली

By

Published : Oct 15, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव (Sourav Ganguly contest CAB election) लड़ेंगे. गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है. वह बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी

गांगुली ने कहा, 'हां, मैं कैब चुनाव लड़ूंगा. मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन भरने की योजना है. मैं पांच वर्षां तक कैब में रहा था और लोढा सिफारिशों के नियमों के अनुसार मैं इस पद पर और चार साल तक बना रह सकता हूं.' गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष के शीर्ष पद पर अभिषेक डालमिया के स्थान पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थीं लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नामांकन से काफी सारे समीकरण बदल जायेंगे. गांगुली ने कहा, 'मैं 20 अक्टूबर को अपना पैनल तय करूंगा.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 15, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details