दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हनुमान चालीसा विवाद पर दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को भी चोट पहुंची होगी : अश्विनी कुमार चौबे - महाराष्ट्र राजनीति न्यूज़ हिंदी में

हनुमान चालीसा विवाद पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि दिवंगत शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की आत्मा को भी चोट पहुंची होगी. जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पुलिस ने राणा दंपति पर देश द्रोह का मुकदमा लगाया होगा. जबकि वो (दंपति) केवल हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Apr 30, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 10:10 AM IST

पुणे (महाराष्ट्र) :केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बाल ठाकरे (उद्धव के दिवंगत पिता) की आत्मा को भी चोट पहुंची होगी. जब उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले गिरफ्तार राणा दंपति को गिरफ्तार करने का आदेश दिया होगा. कुमार ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, "हाल ही में, मैंने यहां देखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने या भगवान राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इससे दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की आत्मा को ठेस लगी होगी.

अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति व निर्दलीय विधायक रवि राणा ने पहले मुंबई में उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. उनकी घोषणा के बाद दोनों को 23 मार्च को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय मंत्री ने आगे राज्य सरकारों से लाउडस्पीकरों के संबंध में मानदंडों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि "ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, इसका मुकाबला करने के लिए नियम और कानून उपलब्ध हैं. लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल देर रात या सुबह जल्दी नहीं किया जाना चाहिए. अगर कोई राज्य सरकार मानदंडों का पालन कर रही है, तो यह अच्छा है.

वह उत्तर प्रदेश सरकार के उस आंकड़ो का हवाला दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि धार्मिक स्थलों से लगभग 11,000 हजार लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं और 35,221 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को कम कर दी गई है. विवाद तब शुरू हुआ जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार से तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी पार्टी 'हनुमान चालीसा' का पाठ लाउडस्पीकर लगाकर करेंगे.

यह भी पढ़ें-सांसद नवनीत राणा के बेटे-बेटी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

एएनआई

Last Updated : Apr 30, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details