नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही के चौथे दिन संसद में तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के आने से पहले संसद को स्थगित करवाने के लिए वह पीएम से बात करने उनके पास गए थे. इस दौरान पीएम ने उनसे कहा कि आप थाली बजाओ, कोरोना 15 दिन में ठीक हो जाएगा.
तृणमूल नेता ने कहा, 'मैंने पीएम से पूछा कि महामारी शुरू हो गई है आप संसद स्थगित क्यों नहीं कर रहे हैं ? तो पीएम ने उनसे कहा कि लोग छुट्टी जाते हैं.'
सौगत राय आरोप लगाया कि पांच दिन बाद उन्होंने पीएम मोदी से फिर बात की, तो उन्होंने कहा कि आप थाली बजाओ, कोरोना 15 दिन में ठीक हो जाएगा.