मुंबई : अभिनेता सोनू सूद 'सोनू फॉर यू' नाम से एक ब्लड बैंक एप शुरू करने जा रहे हैं, जो कि संभवत: देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक होगा और वह एप के जरिए संचालित होगा. इस एप का मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल जरूरत है. इस एप की मदद से जिसे खून की जरूरत है, वह तत्काल रक्तदाता खोज सकता है और उसे एक रिक्वेस्ट भेज सकता है. इसके बाद रक्तदाता अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकता है. इस पहल के शुरू होने से पहले ही इसे देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक कहा जा रहा है.
सोनू सूद ने बताया, 'सोनू फॉर यू एप लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन का है. दरअसल, लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होता है. इसे हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है. लिहाजा, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें.'
पढ़ें : ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर दूर जाते थे बच्चे, सोनू सूद गिफ्ट करेंगे स्मार्ट फोन