हैदराबाद :अभिनेता सोनू सूद ने केंद्र और राज्य सरकारों से उन बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी उठाने की मांग की है जो इस कोरोना संकट के दौरान अपने मां-बाप को खो चुके हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इन बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने की मांग की है.
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह केंद्र और राज्य सरकारों से और उन सभी लोगों से जो मदद कर सकते हैं उनसे एक गुजारिश करना चाहते हैं. इस महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने मां या बाप या दोनों ही खो दिए हैं, उनके बेहतर भविष्य के लिए उनकी शिक्षा का खर्च वहन किया जाए.
सूद ने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों ने अपनों को खोया है. 8-10 साल के बच्चों ने अपने मां-बाप खो दिए. ऐसे बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए उन्होंने इन बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार और शिक्षण संस्थाओं द्वारा उठाने की मांग की है. चाहें वो सरकारी स्कूल हो या निजी, बच्चे जैसी शिक्षा चाहें हासिल कर सकें.