अहमदाबाद : फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपने काम और घर व ऑफिस में की गई आयकर की छापेमारी से चर्चा में हैं. सोनू सूद ने बुधवार को यहां के एक होटल में आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में गुजरात के मशहूर व्यवसायी भी शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक सोनू सूद जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
इसीक्रम में अभिनेता सोनू सूद ने सिंधु भवन रोड स्थित एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी उसके बाद ही उनके घर पर आयकर की छापेमारी हुई थी.