दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित कोरियोग्राफर शिवा शंकर के इलाज का खर्च सोनू सूद उठाएंगे

कोरोना संक्रमित कोरियोग्राफर शिवा शंकर (Choreographer Shiva Shankar) की स्थिति खराब है. उनका इलाज हैदराबाद (Hyderabad) के एक अस्पताल में चल रहा (Admitted to hospital) है. शिवा शंकर अस्पताल में इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और उनके परिवार के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं हैं. अब शिवा शंकर के इलाज का खर्च सोनू सूद उठाएंगे .

सोनू सूद
सोनू सूद

By

Published : Nov 27, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:26 PM IST

हैदराबाद:साउथ इंडियन फिल्मों के ट्रेड ऐनालिस्ट वामसी काका ने हाल ही सोशल मीडिया पर अस्पताल से शिवा शंकर (Choreographer Shiva Shankar) की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि शिवा शंकर (Shiva Shankar ) की हालत इस वक्त बहुत गंभीर है लेकिन महंगा इलाज होने के कारण परिवार खर्च नहीं उठा पा रहा है. ऐसे मे कोरोना काल (Covid-19) के 'मसीहा' बने सोनू सूद (Sonu Sood) को जानकारी मिली. उन्होंने कोरियोग्राफर शिवा शंकर (Shiva Shankar) की मदद को हाथ बढ़ाया है. अब शिवा शंकर के इलाज का खर्च सोनू सूद उठाएंगे.

बता दें कि शिवा शंकर (Shiva Shankar Covid-19) हाल ही कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद से वह हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनका बेटा भी कोरोना की चपेट में है. शिवा शंकर अस्पताल में इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और उनके परिवार के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में अब सोनू सूद (Sonu Sood) शिवा शंकर की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं है.

सोनू सूद बोले- जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश करूंगा

यह ट्वीट देख सोनू सूद ने जवाब में लिखा, 'मैं पहले से ही उनके संपर्क में हूं. मैं उनकी जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश करूंगा।'

एक दिन का इतना खर्चा

ई-टाइम्स की बातचीत में शिवा शंकर के बेटे कृष्णा ने बताया, 'पिता की हालत इस वक्त बेहद गंभीर है. प्लीज उनके लिए प्रार्थना करें. मेरे पापा और भाई दोनों इस वक्त आईसीयू में बेड पर पड़े हैं. सूत्रों ने बताया कि शिवा शंकर के इलाज में हर रोज का 1.2 लाख का खर्च आ रहा है, जिसे उठाने में परिवार असमर्थ है.

ये भी पढ़ें:Kaun Banega Crorepati में अमिताभ से बोले कपिल- 'जब-जब बुलाते हैं, मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है'

बता दें कि शिवा शंकर 10 भारतीय भाषाओं की 800 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 'बाहुबली' फेम एस एस राजामौली की फिल्म 'मगधीरा' में बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था.

ये भी पढ़ें:Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी सोनू सूद की बहन मालविका

Last Updated : Nov 27, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details