गोरखपुर :कोरोना महामारी में पीड़ितों के लिए बड़े मददगार बनकर उभरे फिल्म स्टार सोनू सूद धीरे-धीरे लोगों के लिए हर मर्ज की दवा बनते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले से जुड़ा हुआ है. यहां उन्होंने एक युवक के ट्वीट पर ध्यान देते हुए उसके गांव में बंदरों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए बड़ा प्रयास किया है.
कुशीनगर के परवरपार गांव में बंदरों के आतंक से लोग परेशान थे. इसका हल नहीं मिलने पर गांव के युवक बसु गुप्ता ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी. फिर क्या था, सोनू सूद इस ट्वीट पर एक्टिव हो गए और उनके कार्यालय में काम करने वाले साधु बैजनाथ ने वन विभाग को फोन कर बंदरों को पकड़ने की बात कही. साथ ही इसमें आने वाले खर्च का भुगतान करने का प्रस्ताव भी दिया. इसके बाद वन विभाग हरकत में आ गया. वन विभाग की 6 सदस्यीय एक टीम शिकारियों के साथ गांव पहुंचकर बंदरों को पकड़ लाई.
बंदरों को जंगल में छोड़ेगा वन विभाग
सोनू सूद के प्रयास और उनके द्वारा खर्च उठाने की बात से वन भाग के अधिकारी काफी लज्जित हुए. यही वजह थी कि उन्होंने इसके लिए सोनू सूद से किसी भी तरह का खर्च नहीं लिया. विभाग ने बंदर पकड़वाने के लिए अपनी टीम को भेज दिया. पकड़े गए बंदरों को गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में छोड़ा जाएगा.