दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्यांग लड़की ने किया सोनू सूद के फाउंडेशन में डोनेशन, अभिनेता ने बताया असली हीरो - सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने हैं. वह लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. ऐसे में एक लड़की ने सोनू सूद की मदद की है. सोनू सूद के फाउंडेशन में इस दिव्यांग लड़की ने डोनेशन दिया है. सोनू ने ट्वीटर पर उसकी तारीफ की है.

sonu sood
sonu sood

By

Published : May 13, 2021, 9:43 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के एक गांव में रहने वाली दिव्यांग लड़की बोड्डू नागा लक्ष्मी ने सोनू सूद के फाउंडेशन में अपनी पांच महीने की पेंशन डोनेट की है.

बोड्डू नागा लक्ष्मी ने 15,000 रुपये डोनेट किए हैं जिसके बाद सोनू सूद ने खुद नागा लक्ष्मी के बारे में ट्वीट कर बताया और उसकी तारीफ भी की है.

सोनू सूद का ट्वीट

सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर उसकी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं. यह आंध्रा प्रदेश के एक छोटे गांव से हैं. उन्होंने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपये दान में दिए हैं. मेरे लिए वह सबसे अमीर भारतीय हैं. आपको किसी का दुख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है. ये एक असली हीरो हैं.

पढ़ें :-सोनू सूद ने कोरोना के कहर पर लोगों का बढ़ाया ढांढस

बता दें कि पिछले साल जब कोरोना के कारण प्रवासियों की घर लौटने की भीड़ जुटने लगी थी तो सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे. इस बार जब कोरोना के कारण इलाज नहीं मिल पा रहा है तो सोनू फिर देवदूत बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details