दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : महिला खिलाड़ी की हत्या, इसी नाम की दूसरी खिलाड़ी की हत्या की खबर गलत - राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी

हरियाणा के सोनीपत में निशा दहिया नाम की एक महिला कुश्ती खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. हमले में उसके भाई की भी मौत हो गई है और मां गंभीर रूप से घायल हैं. निशा दहिया नाम की ही एक और राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. पहले यह खबर आई थी कि हमले में इसी खिलाड़ी की मौत हो गई है. मीडिया में खबर आने के बाद इस खिलाड़ी ने वीडियो जारी कर अपने को सुरक्षित बताया है.

खिलाड़ी को मारी गोली,
खिलाड़ी को मारी गोली,

By

Published : Nov 10, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 9:24 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को निशा दहिया नाम के एक राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले में उनके भाई की भी मौत हो गई. मां भी गंभीर हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद निशा दहिया नाम की एक दूसरी महिला खिलाड़ी ने बताया कि मेरे मरने की जो खबर चली है, वह गलत है. दरअसल, मीडिया में इसी खिलाड़ी की तस्वीर चलाई गई थी, इसलिए थोड़ी देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही.

इस घटना के थोड़ी देर बाद जिले के एसपी ने अपना बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि जिस निशा दहिया के मारे जाने की खबर मीडिया में चली थी, वह गलत है. उन्होंने बताया कि निशा दहिया नाम की एक दूसरी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

जिले के एसपी ने जारी किया बयान

जिस खिलाड़ी की हत्या हुई है, उसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है.

सुनिए हत्याकांड के बारे में एसपी ने क्या बताया

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी के मारे जाने की गलत खबर चली थी, उन्होंने वीडियो जारी किया. वह इस वक्त गोंडा में हैं. वह किसी प्रतियोगिता में भाग लेने गई हुईं हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा नाम निशा है. मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं. मैं ठीक हूं. यह एक फेक न्यूज है. मैं ठीक हूं.'

ये पढ़ें: नौकरी में 75% आरक्षण का कानून इस दिन से होगा लागू, नोटिफिकेशन जारी

Last Updated : Nov 10, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details