दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

congress president election : सोनिया ने कहा, हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र - शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि यदि थरूर चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वह चुनाव लड़ सकते हैं. आज दिन में शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अशोक गहलोत का भी नाम लिया जा रहा है.

sonia gandhi
सोनिया गांधी

By

Published : Sep 19, 2022, 8:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. सूत्रों के अनुसार सोनिया ने शथि थरूर से भी यही कहा है. उन्होंने कहा कि यदि आप चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, इस बीच मीडिया में दूसरे नामों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. इनमें अशोक गहलोत प्रमुख हैं.

आज दिन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी मुलाकात किस परिप्रेक्ष्य में हुई है. लोकसभा सदस्य थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात ऐसे समय की है जब हाल ही में उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

उधर, कांग्रेस महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उन्होंने झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सूचित किया. कुछ सप्ताह पहले, झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर पैसे के साथ पकड़े गए थे. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Captain Amarinder Singh : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में हुए शामिल

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details