दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी की हालत स्थिर, अब हो रही हैं ठीक: अस्पताल सूत्र - सोनिया गांधी ब्लैक फंगल इन्फेक्शन न्यूज़

सर गंगा राम अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत फिलहाल स्थिर है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं. इससे पहले उनकी निचली श्वास नली में फंगल संक्रमण का पता चला था जिसके मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है.

सोनिया गांधी , Sonia Gandhi admitted to Sir Ganga Ram Hospital
सोनिया गांधी , Sonia Gandhi admitted to Sir Ganga Ram Hospital

By

Published : Jun 18, 2022, 5:07 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं. यहां स्थित सर गंगा राम अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले सोनिया गांधी (75) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. उन्हें कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पता चला कि उनकी श्वास नली में संक्रमण है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में फंगल संक्रमण का पता चला है. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं.

यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी की श्वास नली में संक्रमण और कोविड-19 बाद की जटिलताओं का उपचार जारी : कांग्रेस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा था. जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष अब सोमवार को पेश होंगे.

Last Updated : Jun 18, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details