दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, ब्लैक फंगस मरीजों को आयुष्मान भारत और अन्य बीमा लाभ मिले - ब्लैक फंगस

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बाजार में ब्लैक फंगस के लिए आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और मरीजों के मुफ्त देखभाल का आग्रह किया.

सोनिया का प्रधानमंत्री से आग्रह: ब्लैक फंगस के मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं

By

Published : May 22, 2021, 1:07 PM IST

Updated : May 22, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है.

प्रधानमंत्री को सोनिया गांधी का पत्र

सोनिया ने कहा, 'महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, 'एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है. बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है. इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है.'

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, 'म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.'

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा 'एंफोटेरिसिन-बी' के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है तथा वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी.

इसके साथ ही, केंद्र ने म्यूकरमाइकोसिस के प्रसार को चिंता का कारण बताते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे फंगस संक्रमण को रोकने की अपनी तैयारियों तथा अस्पतालों में उपचार और स्वच्छता की समीक्षा करें.

ये भी पढ़ें :सरकार की सोशल मीडिया को दो टूक, कोरोना के लिए 'इंडियन वेरिएंट' शब्द तुरंत हटाओ

Last Updated : May 22, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details