दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों का शोषण कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार : सोनिया गांधी - sonia slams centre for anti people activities exploiting farmers

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में किए जा रहे कार्यो की तारीफ की. इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

By

Published : May 21, 2021, 4:08 PM IST

Updated : May 21, 2021, 4:34 PM IST

रायपुर :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होने, किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और नए कृषि कानून लाकर उनके हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.

सोनिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वह आम लोगों, विशेषकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है.

सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य सरकार की दो योजनाओं के तहत किसानों और पशुपालकों को नकद लाभ देने के लिए यहां अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पढ़े गए एक लिखित संदेश में यह बात कही.

अपने संदेश में उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए कहा कि ये योजनाएं सही मायने में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि हैं.

सोनिया गांधी ने कहा कि 'वर्तमान स्थिति में जब केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी गतिविधियों में शामिल है, किसानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.' नए कृषि कानूनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 'सरकार कानून लाकर किसानों के हितों के खिलाफ हर कदम उठा रही है, उनका शोषण कर रही है.' उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों को गंभीरता से पूरा कर रही है, इससे मैं संतुष्ट हूं.'

उन्होंने कहा कि बघेल के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों के जीवन में खुशी और बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, खासकर अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है.

सोनिया ने कहा कि 'राजीव गांधी जी ने हमेशा अपने विचारों और संकल्प में आम लोगों का हित रखा. वह किसानों, श्रमिकों, गरीब और पिछड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत और खुश देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि 'उनकी पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार का किसान और पशुपालकों को नकद लाभ प्रदान करना सही मायने में उनके लिए एक श्रद्धांजलि है.'

पुनिया ने भी साधा निशाना

वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने केंद्र फर निशाना साधा. पुनिया ने कहा कि जहां सेंट्रल विस्टा परियोजना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता उसके किसान और पशुपालक हैं.

22 लाख किसानों के खाते में धनराशि हस्तांतरित

इस अवसर पर बघेल ने खरीफ फसल सीजन 2020-21 के लिए धान की खेती के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना (RGKNY) के तहत कृषि इनपुट सब्सिडी की पहली किस्त के रूप में लगभग 22 लाख किसानों के बैंक खातों में 1,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की. इसके अलावा, गोधन न्याय योजना के तहत 15 मार्च से 15 मई के बीच गोबर खरीद के भुगतान के रूप में पशुपालकों के खातों में 7.17 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए गए.

RGKNY योजना पिछले साल 21 मई को राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2019-20 में लगभग 19 लाख किसानों को धान की खेती के लिए चार किश्तों में 10,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से 5,628 करोड़ रुपये दिए थे.

पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि, राहुल-प्रियंका ने दी पिता को श्रंद्धाजलि

RGKNY योजना पिछले साल 21 मई को राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2019-20 में लगभग 19 लाख किसानों को धान की खेती के लिए चार किश्तों में 10,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से 5,628 करोड़ रुपये दिए थे.

खरीफ सीजन 2020-21 में किसानों को धान की खेती के लिए 9,000 रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दी जाएगी.

(पीटीआई)

Last Updated : May 21, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details