रायपुर :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होने, किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और नए कृषि कानून लाकर उनके हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.
सोनिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वह आम लोगों, विशेषकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है.
सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य सरकार की दो योजनाओं के तहत किसानों और पशुपालकों को नकद लाभ देने के लिए यहां अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पढ़े गए एक लिखित संदेश में यह बात कही.
अपने संदेश में उन्होंने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए कहा कि ये योजनाएं सही मायने में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि हैं.
सोनिया गांधी ने कहा कि 'वर्तमान स्थिति में जब केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी गतिविधियों में शामिल है, किसानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.' नए कृषि कानूनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 'सरकार कानून लाकर किसानों के हितों के खिलाफ हर कदम उठा रही है, उनका शोषण कर रही है.' उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों को गंभीरता से पूरा कर रही है, इससे मैं संतुष्ट हूं.'
उन्होंने कहा कि बघेल के नेतृत्व वाली सरकार आम लोगों के जीवन में खुशी और बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, खासकर अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है.
सोनिया ने कहा कि 'राजीव गांधी जी ने हमेशा अपने विचारों और संकल्प में आम लोगों का हित रखा. वह किसानों, श्रमिकों, गरीब और पिछड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत और खुश देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि 'उनकी पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार का किसान और पशुपालकों को नकद लाभ प्रदान करना सही मायने में उनके लिए एक श्रद्धांजलि है.'
पुनिया ने भी साधा निशाना