नई दिल्ली :सोनिया गांधी ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले नेताओं (जी-23 समूह) को स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि वह ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई.
सोनिया गांधी के बयान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के सुर बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि हमें (जी-23 नेताओं को) सोनिया गांधी की लीडरशिप पर कोई सवाल नहीं है. सूत्रों के मुताबिक आजाद ने कहा, 'हमें सोनिया गांधी जी पर पूरा भरोसा है और कोई उनके नेतृत्व पर सवाल नहीं उठा रहा है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा, 'अगर आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है.'
सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. कपिल सिब्बल ने कहा था कि आज कोई पार्टी अध्यक्ष नहीं है, तो सवाल उठता है कि पार्टी में फैसले कौन ले रहा है?