नई दिल्लीःकांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव माधवन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस पर आरोपी को बचाने और कम्प्लेंट वापस लेने के लिए धमकी मिलने का आरोप लगा रही है.
वीडियो में महिला ने कहा है कि मैं आज बहुत ज्यादा दुखी और परेशान होकर ये वीडियो बना रही हूं. माधवन ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. इसकी एफआईआर मैंने उत्तम नगर थाने में दी है. पुलिस उसको लगातार बचाने रही है. आज तक मुझसे सबूत नहीं मांगा गया, केस की जांच अधिकारी (IO) बदल दी गई. मुझे बताया नहीं गया. मेरी चार्जशीट पेश कर दी गई, मुझे बताया नहीं गया.
एक वकील से मुझे धमकी दिलाई गई. एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया गया. पुलिस पर मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं रहा. प्लीज आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि मेरी मदद कीजिए. गुजारिश है आप लोग प्लीज मेरी मदद करिए.'