दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजय दशमी पर सोनिया गांधी ने मैसुरु जिले के मंदिर में पूजा की - भीमानाकोल्ली मंदिर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने कर्नाटक में भीमानाकोल्ली मंदिर (Bheemanakolli Temple) में दशहरे के अवसर पर पूजा की.

Sonia Gandhi offered Dussehra Prayers
सोनिया गांधी ने दशहरे पर मंदिर में पूजा की

By

Published : Oct 5, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 6:59 PM IST

मैसुरु :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने विजय दशमी के मौके पर बुधवार को एच.डी. कोटे विधानसभा क्षेत्र के एक मंदिर में बुधवार को पूजा अर्चना की. कर्नाटक में चल रही पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए सोमवार दोपहर मैसुरु पहुंचीं गांधी यहां एक निजी रिसॉर्ट में रह रही हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' को फिलहाल आयुध पूजा और विजय दशमी (मंगलवार और बुधवार) के लिए दो दिन का विराम दिया गया है.

एआईसीसी महासचिव और कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तस्वीरों के साथ एक ट्वीट में कहा, 'सोनिया गांधी ने आज कर्नाटक के एच.डी. कोटे विधानसभा क्षेत्र के बेगुर गांव के भीमनाकोली मंदिर (Bheemanakolli Temple) में दशहरा के अवसर पर पूजा अर्चना की. सरल, शांत और गंभीर - राजनीति से दूर और विजयदशमी की सच्ची भावना के साथ दशहरा 2022.'

सोनिया दो दिन के विराम के बाद गुरुवार को शुरू हो रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में सुबह हिस्सा लेंगी. सोनिया गांधी ने पिछले दिनों में हुए चुनावों में स्वास्थ्य कारणों से पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया था.

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी कर्नाटक में छह अक्टूबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' में होंगी शामिल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 5, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details