सोनिया गांधी ने किया रिटायरमेंट की ओर इशारा रायपुर :नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शिरकत की है. अधिवेशन के दूसरे दिन सोनिया गांधी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोला. लेकिन सोनिया गांधी ने अपने राजनीति भविष्य को लेकर एक बड़ा संकेत भी दे दिया है.
"अध्यक्ष के रूप में पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त": सोनिया गांधी ने कहा कि '2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकी, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.'' सोनिया गांधी के इस बयान को उनके रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है.
बीजेपी पर सोनिया गांधी का हमला :मोदी सरकार पर सोनिया गांधी ने नफरत की आग भड़काने और अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौजूदा शासन से सख्ती से निपटने के लिए कहा है. अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने उद्योगपति अडानी के व्यापारिक साम्राज्य से जुड़े विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार एक विशेष व्यवसायी का पक्ष लेकर आर्थिक बर्बादी करने का काम कर रही है.
"प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की पार्टी और देश के प्रति विशेष जिम्मेदारी": सोनिया गांधी ने कहा कि ''इस महत्वपूर्ण समय में प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की पार्टी और देश के प्रति विशेष जिम्मेदारी है.कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह सभी धर्मों, जातियों और लिंगों के लोगों की आवाज को दर्शाती है और पार्टी उन सभी के सपनों को पूरा करेगी.''
"भाजपा नफरत की आग को हवा दे रही":सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि "यह कांग्रेस और देश के लिए चुनौतियों से भरा समय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. भाजपा नफरत की आग को हवा दे रही है और अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को निशाना बना रही है."
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के विजन को पूरा कर रही है छ्त्तीसगढ़ सरकार,सीएम भूपेश का बयान
2024 में कांग्रेस की सरकार बनाने का आग्रह : पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने ये भी आरोप लगाया कि '' सरकार की कार्रवाई संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अवमानना दिखाती है.आज की स्थिति मुझे उस समय की याद दिलाती है, जब मैंने पहली बार संसद में प्रवेश किया था.'' सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लक्ष्य को हासिल करने का आग्रह किया. इसके लिए उन्होंने कहा कि "हमें इस शासन से सख्ती से निपटना चाहिए. हमें लोगों तक पहुंचन कर स्पष्टता के साथ कांग्रेस पार्टी का संदेश देना चाहिए.''