दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सदस्यता अभियान का आखिरी दिन, सोनिया गांधी बनीं पार्टी की डिजिटल सदस्य

कांग्रेस के विशेष सदस्यता अभियान (Congress membership drive) के आखिरी दिन शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की डिजिटल सदस्य बनीं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने सोनिया गांधी का नाम कांग्रेस के डिजिटल सदस्य के तौर पर शामिल किया.

Sonia
कांग्रेस

By

Published : Apr 15, 2022, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने सोनिया गांधी का नाम कांग्रेस के डिजिटल सदस्य (Congress membership drive) के तौर पर शामिल किया. बाद में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी को डिजिटल पहचान पत्र सौंपा.

हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के डिजिटल सदस्य बने थे. कांग्रेस ने पिछले महीने अपने विशेष सदस्यता अभियान को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया था और यह 15 अप्रैल तक चला. पहले तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, पार्टी का सदस्यता अभियान 31 मार्च को संपन्न होने वाला था. यह अभियान पिछले साल एक नवंबर को आरंभ हुआ था. चित्तूर जिले के पसुपुलेटी चिरंजीवी उर्फ ​​मणिमोहन के पास मामले में जाली दस्तावेज पाए गए थे. मालूम हो कि पुलिस के पास फिलहाल जो दस्तावेज उपलब्ध हैं, उनकी पहचान चिरंजीवी के ही हुई है. कोर्ट केस के अलावा प्रमुख मामले को लेकर जांच तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details