दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Herald Case : सोनिया गांधी को तीन हफ्ते की मोहलत

'नेशनल हेराल्ड' मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) तीन सप्ताह के बाद नया समन जारी करेगा. इससे पहले सोनिया गांधी ने कोविड का हवाला देते हुए और समय मांगा था.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

By

Published : Jun 8, 2022, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में तीन सप्ताह के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए नया समन जारी किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुईं हैं. ED ने उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन मंगलवार को उन्होंने कोविड का हवाला देते हुए और समय मांगा था. चूंकि उनकी ताजा रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई हैं. इसलिए ED उन्हें तीन सप्ताह के बाद नया समन जारी करेगा.

इधर, कथित धनशोधन के इसी मामले में ED की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ED ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. राहुल गांधी पिछले सप्ताहांत स्वेदश लौटे.

बता दें कि यह मामला पार्टी समर्थित 'यंग इंडियन' में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच से जुड़ा है. 'नेशनल हेराल्ड' एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. ED के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.

पढ़ें :ईडी के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, अभी तक नहीं आई कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

कांग्रेस ने प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि देश को गुमराह करने के लिए यह कायरतापूर्ण साजिश रची गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाला नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details