रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने राहुल गांधी और सोनिया गांधी रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
हाई कमान की सहमति के बाद प्रस्तुत होंगे रिजॉल्यूशन: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा "हमारे सर्वोच्च लीडर आ चुके हैं, उनके आने से पूर्णता महसूस होती है. अधिवेशन में 25 फरवरी को तीन रिजॉल्यूशन प्रस्तुत होने हैं और 3 रिजॉल्यूशन 26 फरवरी को प्रस्तुत होने है. सब कमेटी ने ड्राफ्टिंग कमेटी को कल प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, उसी की बैठक में हम कल शामिल हुए थे. बैठक के बाद जो सुझाव आए हैं, उन्हें सब कमेटी और सीडब्ल्यूसी के अभाव में जो कमेटी बनी है, वह विचार मंथन कर रही है. हाई कमान की सहमति के बाद 25 फरवरी को तीन विषयों पर और 26 फरवरी को 3 विषयों पर रिजॉल्यूशन प्रस्तुत होंगे.