दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती : प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष(interim president) सोनिया गांधी व अन्य गणमान्यों ने आज शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 19, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने राष्ट्र के संदर्भ में कई ऐसे फैसले लिये, जिनका वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक प्रभाव पड़ा और भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी.

इंदिरा गांधी को उनके कई फैसलों की वजह से भारत की ‘जॉन ऑफ आर्क' और 'आयरन लेडी' भी कहा गया. इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी UP में 6250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

उनका मानना था कि संतोष प्राप्ति से नहीं, बल्कि प्रयास से मिलता है और पूरा प्रयास पूर्ण विजय है. वो खुद पर यकीन करती थीं. इसी यकीन की बदौलत उन्होंने अपने कार्यकाल को भारतीय राजनीति और सत्ता का एक युग बना दिया.इंदिरा गांधी ने अपने प्रयोगों को भारत के भविष्य की लकीर बना दी और बाद की राजनीतिक पीढ़ी को एक समृद्ध-चिंतनशील परंपरा विरासत में दी.एक प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा जी अपने राजनीतिक हठ और सत्ता के अभूतपूर्व केंद्रीकरण के लिए जानी जाती थीं.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details