दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nav Sankalp Shivir : सोनिया गांधी बोलीं- हम लड़ेंगे और जीतेंगे, यही कांग्रेस का नव संकल्प...निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा - Rajasthan Hindi news

उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर रविवार को 'भारत जोड़ो' नारे के साथ (Congress Nav Sankalp Shivir) संपन्न हुआ. नव संकल्प शिविर के समापन अवसर पर सोनिया गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग से लेकर युवा नेताओं को एक साथ मिलकर कांग्रेस की लड़ाई लड़नी होगी.

Sonia gandhi in Nav Sankalp Shivir
Sonia gandhi in Nav Sankalp Shivir

By

Published : May 15, 2022, 7:31 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:18 AM IST

उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर रविवार को 'भारत जोड़ो' नारे के साथ (Last day of Nav sankalp shivir) संपन्न हुआ. अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए, वरिष्ठ और युवाओं को साथ मिलकर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने की बात कही. इस संकल्प शिविर के जरिए उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और युवा नेताओं को मिलकर कांग्रेस की लड़ाई लड़नी होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी 2 अक्टूबर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी. जिसमें न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में 15 जून से जिला स्तर पर 'जन जागरण अभियान' शुरू करने का ऐलान किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी ने जो भी परिवर्तन की बात कही है, वो 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए की है. रविवार को घोषित डिक्लेरेशन के साथ ही कुछ ऐसे भी निर्णय हैं, जिन्हें संकल्प के तौर पर नहीं लिया गया है, लेकिन उन्हें भी जल्द ही एजेंडे में शामिल किया जाएगा.

Sonia gandhi in Nav Sankalp Shivir

पढ़ें. नव संकल्प शिविर में 20 प्रस्तावों को मंजूरी...कांग्रेस में एक परिवार-एक टिकट, संगठन में 50% युवा और एक पद पर एक नेता अधिकतम 5 साल तक पर मुहर

'हम जीतेंगे, जीतेंगे, जीतेंगे' नया संकल्प:सोनिया गांधी ने आज पार्टी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ ही एक एडवाइजरी ग्रुप बनाने की भी घोषणा की. सोनिया गांधी ने कहा कि भले ही निर्णय लेने की क्षमता एडवाइजरी ग्रुप में न होकर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पास होगी. लेकिन एडवाइजरी ग्रुप जो कुछ सलाह देगा उस पर गंभीरता से पार्टी में विचार किया जाएगा. उन्होंने अपने भाषण के अंत में तीन बार दौहराया, 'हम जीतेंगे, जीतेंगे, जीतेंगे' और यही हमारा नव संकल्प है.

पढ़ें.राहुल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के दिए संकेत, कहा- भारत मां का एक भी पैसा नहीं लिया, न भ्रष्टाचार किया...हर लड़ाई लड़ने को तैयार

Last Updated : May 16, 2022, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details