उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर रविवार को 'भारत जोड़ो' नारे के साथ (Last day of Nav sankalp shivir) संपन्न हुआ. अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए, वरिष्ठ और युवाओं को साथ मिलकर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने की बात कही. इस संकल्प शिविर के जरिए उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और युवा नेताओं को मिलकर कांग्रेस की लड़ाई लड़नी होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी 2 अक्टूबर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी. जिसमें न केवल युवा बल्कि बुजुर्ग भी शामिल होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में 15 जून से जिला स्तर पर 'जन जागरण अभियान' शुरू करने का ऐलान किया है. सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी ने जो भी परिवर्तन की बात कही है, वो 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए की है. रविवार को घोषित डिक्लेरेशन के साथ ही कुछ ऐसे भी निर्णय हैं, जिन्हें संकल्प के तौर पर नहीं लिया गया है, लेकिन उन्हें भी जल्द ही एजेंडे में शामिल किया जाएगा.