नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और कुलदीप बिश्नोई को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-इंफोसिस पर आरएसएस का हमला राष्ट्र-विरोधी, की जानी चाहिए निंदा : जयराम रमेश