दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया ने जाति आधारित जनगणना से जुड़े मामलों पर अध्ययन के लिए गठित की समिति - नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति आधारित जनगणना से संबंधित मामलों के अध्ययन के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति का गठन किया है.

census
census

By

Published : Sep 3, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और कुलदीप बिश्नोई को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-इंफोसिस पर आरएसएस का हमला राष्ट्र-विरोधी, की जानी चाहिए निंदा : जयराम रमेश

कांग्रेस ने पिछले संसद सत्र के दौरान जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन किया था और कहा कि आरक्षण के लिए तय 50 प्रतिशत की सीमा को भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details