हिसार: आदमपुर उपचुनाव (Adampur by-election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी राजनीतिक विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया को सौंप दी है. रुकेश पूनिया ने भी आदमपुर उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. 23 अक्टूबर को आदमपुर में सोनाली फोगाट के समर्थकों की एक जनसभा बुलाई गई है, जिसमें चुनाव को लेकर अहम घोषणा की जाएगी. अभी यह तय नहीं है कि रुकेश पुनिया किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. रुकेश पुनिया के चुनाव में मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गई है. आदमपुर में बीजेपी के बहुत से समर्थक सोनाली फोगाट के साथ निजी तौर पर जुड़े हुए थे.
रुकेश पूनिया लड़ेगी आदमपुर उपचुनाव: रुकेश पूनिया के चुनावी मैदान में उतरने पर उनके पति अमन पुनिया (rukesh poonia adampur by election) का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार हैं और रुकेश पूनिया चुनाव में मैदान में जरूर उतरेगी, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा जाएगा. 23 अक्टूबर को समर्थकों की बैठक बुलाई गई है. गौरतलब है कि हिसार के जाट धर्मशाला में शनिवार को हुई महापंचायत में परिवार ने फैसला लिया कि सोनाली फोगाट की विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया संभालेगी और सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट (Sonali Phogat daughter Yashodhara Phogat) ने पंचायत में खड़े होकर यह घोषणा की.