चंडीगढ़: सोनाली फोगाट की मौत को आज 4 दिन हो चुके हैं. सोनाली के परिजनों द्वारा सोनाली मर्डर की सीबीआई जांच (sonali phogat murder cbi probe) की मांग लगातार की जा रही थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी परिवार से लिखित में देने की बात कही थी. इसके बाद सोनाली की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को परिवार के लोग चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंचे. सीएम से मिलकर सोनाली के घरवालों ने लिखित में सीबीआई जांच की मांग का पत्र सौंपा. परिजनों की मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार गोवा सरकार से सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी.
सीएम मनोहर लाल से मिलने के बाद सोनाली फोगाट के जीजी अमन पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें सीबीआई जाच कराने का आश्वासन दिया है. अमन पुनिया ने कहा कि ये केवल प्रॉपर्टी का मामला नहीं है इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी शामिल है. सोनाली फोगाट की हत्या राजनीतिक है. वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे मनिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया है और सीबीआई से जांच कराने की हमारी मांग भी मान ली है.
सोनाली के भतीजे मनिंदर ने गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि गोवा पुलिस केवल ड्रग की बात कर रही है. उसके आगे पीछे कुछ भी नहीं सुनना चाहती. इसलिए हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा कहा कि सीबीआई जांच हो और हमें न्याय मिले. 15 साल की यशोधरा मीडिया से बात करते हुए रोने लगी.
23 अगस्त को सोनाली की मौत से लेकर उनका परिवार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. परिवार को शक है था कि सोनाली की हत्या की गई है. इस मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के अलावा कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. सोनाली के परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि अगर परिजन लिखित में देंगे तो जिस तरह से जांच करवाने के लिए कहेंगे वैसे ही जांच करवाई जाएगी.