हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 17 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज कराया है. बीजेपी नेता की शिकायत पर मिलगेट थाना पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को दी शिकायत में संत नगर निवासी सोनाली फोगाट ने बताया कि वो अभिनेत्री होने के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से भी जुड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी शेयर करती हैं. शिकायत में सोनाली फोगाट ने बताया कि करीब 10 दिन से उन्हें कुछ लोग फेसबुक पर अभद्र कमेंट कर रहे थे. जिस कारण उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची. इन टिप्पणी से वो तथा उनका परिवार मानसिक परेशानी में है.
पढ़ें-स्वास्थ्य बजट से 'छल' करती सरकारें, कब तक चलता रहेगा यह 'खेल'
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 509 व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने बताया कि हमने 17 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें कुछ राजनीतिक लोग भी हैं.