दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट की मौत पर बहन ने उठाए सवाल, कहा मां को फोन पर बताई ये बात - रेमन फोगट न्यूज़

Sonali Phogat Passes away बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत पर परिवार ने सवाल उठाए है. सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से बताई जा रही है लेकिन उनकी बहन रेमन के मुताबिक सोमवार रात को सोनाली और उनकी मां के साथ फोन पर आखिरी बार बातचीत हुई थी. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनकी मौत पर सवाल उठा रहा है. Sonali Phogat death is Suspicious

Sonali Phogat death is Suspicious
सोनाली फोगाट की मौत पर बहन ने उठाए सवाल, कहा मां को फोन पर बताई ये बात

By

Published : Aug 23, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:02 PM IST

हिसार : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाए (Sonali Phogat death is Suspicious) हैं. सोनाली फोगाट की बहन ने कहा कि मां से फोन पर बातचीत के दौरान सोनाली ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी मौत पर सवाल उठने लाजमी (Sonali Phogat sister statement) हैं. सोनाली ने खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात फोन पर कही थी.

सोनाली फोगाट की बहन ने मौत पर उठाए सवाल- सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट ने कहा कि सोमवार रात को मां के साथ सोनाली की बात हुई थी. उसने कहा था कि खाने के बाद कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है, शरीर में हरकत हो रही है. जिसके बाद मां ने कहा कि डॉक्टर के पास चले जाओ. बहन के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे फोन आया था कि सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रेमन फोगाट की ओर से दिया गया ये बयान इशारा कर रहा है सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत की ओर (Sonali Phogat death is Suspicious) इशारा कर रहा है. गौरतलब है रेमन फोगाट सोनाली फोगाट की बहन के साथ-साथ जेठानी भी है.

सोनाली फोगाट की बहन ने मौत पर उठाए सवाल

नवीन जयहिंद ने भी मौत पर उठाए सवाल- आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठाते हुए (Naveen Jaihind on Sonali Phogat death) ट्वीट किया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है. उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए और एम्स में पोस्टमार्टम होना चाहिए.

नवीन जयहिंद ने की सीबीआई जांच की मांग

नवीन जयहिंद ने एक वीडियो संदेश भी ट्विटर पर (Naveen Jaihind Tweet) जारी करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से इसकी जांच की करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट एक नेत्री होने के साथ-साथ स्टार भी थीं और उनके सोशल मीडिया (Sonali Phogat on Social media) पर लाखों फैन थे. नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट के समर्थकों से अपील की है कि वो इस मामले को उठाएं ताकि इस मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जा सके. कुल मिलाकर सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट का गोवा में निधन (Sonali Phogat Passes away) हो गया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सोनाली फोगाट बेसुध हालत में गोवा के होटल में मिलीं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम के लिए गोवा के मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट बीजेपी की टिकट पर हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स (Sonali Phogat on instagram) हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details