दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिये - सोनाली फोगट मर्डर मिस्ट्री

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये.

Pramod Sawant on Sonali Phogat murder case
सोनाली फोगाट

By

Published : Sep 12, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/पणजी :केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 33 वर्षीय फोगाट 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मृत पायी गई थीं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया.

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है. सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है. इससे पहले दिन में सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है.

गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने इससे पहले कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी जाएगी. इस केस में लगातार फोगाट के परिवार की ओर से जांच सीबीआई को सौंपने की मांग उठ रही थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी.

पढ़ें:सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म का पोस्टर बेटी यशोधरा ने किया रिलीज

फोगाट के परिवार ने फैसले का स्वागत किया

सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के केंद्र के फैसले का उनके परिवार ने सोमवार को स्वागत किया. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू फोगाट ने कहा, ‘‘हमारा परिवार शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि परिवार को सोनाली फोगाट की मौत के पीछे ‘साजिश’ का संदेह है और केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है. रिंकू ने विश्वास जताया कि एजेंसी मामले की गहराई से जांच करेगी.

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा के एक क्लब में मौत (Sonali Phogat murder case) हो गई थी. गोवा पुलिस के मुताबिक सुधीर ने क्लब में डांस के दौरान सोनाली को कुछ पिलाया था. सीसीटवी फुटेज में भी सुधीर सोनाली को पिलाते हुए दिख रहा है. उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. हत्या वाले दिन से ही सोनाली का परिवार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है.

सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने भी ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की थी. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपनी मां की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई थी. यशोधरा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया था.

Last Updated : Sep 12, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details