दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कभी अधिकारी को चप्पल से पीटा, कभी बिग बॉस में बवाल, जानिए सोनाली फोगाट से जुड़ा विवाद - सोनाली फोगाट की उम्र

भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सोनाली फोगाट सिर्फ 41 साल की थीं. बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गाने की शूटिंग के लिए गई थीं. सोनाली फोगाट कम समय में बेहद मशहूर हो गई थीं. अपने बेबाक अंदाज, सोशल मीडिया और गानों के जरिए उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. सोनाली निजी जिंदगी में जितनी बिंदास थीं, पब्लिक लाइफ में भी उतनी ही तेजतर्रार. इसी के चलते वो अक्सर विवादों में रहती थीं.

Sonali Phogat Controversy
Sonali Phogat Controversy

By

Published : Aug 23, 2022, 10:03 PM IST

हिसार:सोनाली फोगाट से जुड़ा विवाद (Sonali Phogat Controversy) 2020 में उस समय सुर्खियां बन गया, जबसोनाली फोगाट हिसार मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. सोनाली फोगट का अधिकारी को थप्पड़ मारने, चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो काफी दिनों तक वो सुर्खियों रहीं.

सोनाली फोगाट ने हिसार मार्केट कमेटी के अधिकारी पर अपने खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. अधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद सोनाली को गिरफ्तार करके हिसार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई. इस विवाद के बाद सोनाली को चर्चित टीवी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिल गई. बिग बॉस शो के दौरान घर के अंदर भी उन्होंने खूब घमासान मचाया और अक्सर विवाद होते रहे.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.

फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली-सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद ही सोनाली की शादी उनकी बहन के देवर संजय से हुई थी. साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में शव मिला था. उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उन्हें मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया. सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है. सोनाली ने कई सीरियल्स में भी काम किया है. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टिकटॉक वीडियो के कारण उन्हें काफी पहचान भी मिली.

अपनी शोहरत के चलते ही सोनाली Bigg Boss 14 में भी नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ फिल्में और एलबम में भी वो काम कर चुकी हैं. सबसे ज्यादा सोनाली चर्चा में तब आईं जब बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीट आदमपुर से 2019 विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया. सोनाली एक लग्जरियस और हाई प्रोफाइल लाइफ जीती थीं.

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)

सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में निधन हो गया (Sonali Phogat passes away). इस बात की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हुई है. सोनाली फोगाट 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली के अचानक निधन की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की मौत पर बहन का बड़ा खुलासा, इस नेता की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details