महासमुंद : 8 मई को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के पुटका गांव में शिक्षक दंपती और उनकी मां के लापता होने की सूचना मिली. सूचना देने वाला शिक्षक का बड़ा बेटा था. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी की तलाश शुरु की. लेकिन लापता होने के कई दिन बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं मिला. दरअसल पुलिस जिन लोगों को जिंदा समझकर ढूंढ रही थी, वो इस दुनिया में थे ही नहीं. जिस बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही अपने पिता, मां और दादी का हत्यारा था. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने करने के बाद आरोपी को जेल के पीछे पहुंचाया है.
कैसे पकड़ाया उदित :पुटका गांव के प्रभात भोई उनकी पत्नी झरना भोई और प्रभात की मां सुलोचना लापता थी. प्रभात के बड़े बेटे उदित ने ही थाने में ये सूचना दी थी. उदित ने पुलिस को बताया था कि माता पिता और दादी इलाज के लिए रायपुर गए हैं. लेकिन वापस नहीं लौटे. पुलिस गुमशुदा इंसानों की तलाश कर ही रही थी कि उदित का छोटा भाई अमित अपने घर आया. उसे जानकारी लगी कि माता पिता और दादी लापता हैं. लेकिन जब वो घर पहुंचा तो घर की हालत देखकर चौंक गया.क्योंकि घर के आंगन में खून के धब्बे थे.साथ ही साथ पीछे की ओर लकड़ियों का ढेर जलाया गया था.जिसमें कुछ हड्डियां थी. उसे जरा भी समझने में देर ना लगी कि क्या हुआ होगा.इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद उदित को हिरासत में ले लिया.