दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां का शव आंखों के सामने, पिता की जान बचाने की कोशिश करता रहा बेटा - बीटीएम लेआउट

कोरोना काल ने कैसी-कैसी बेबसी दिखाई है वह रोजाना आने वाली सूचनाओं से समझा जा सकता है. कर्नाटक में एक बेटे की बेबसी कुछ ऐसी ही थी कि उसकी मां का शव आंखों के सामने पड़ा था फिर भी वह पिता की जान बचाने की कोशिश करता रहा.

son
son

By

Published : May 5, 2021, 1:17 AM IST

बेंगलुरु : बीटीएम लेआउट में एक घटना में एक बेटा अपने पिता की जान बचाने की कोशिश कर रहा है. बावजूद इसके कि उसकी मां की डेडबॉडी उसकी आंखों के सामने पड़ी है. वह ऑक्सीजन सिलेंडर घर ले आया लेकिन इलाज के अभाव में उसकी मां की मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल हिंसा : ममता बनर्जी ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों संग की बैठक

उनके पिता और मां ने कोरोना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. लेकिन अस्पताल में बिस्तर की उपलब्धता नहीं होने के कारण वह 3 दिन पहले घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लाया. घर पर उचित इलाज नहीं मिलने से कल युवक की मां की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर पिता की हालत भी गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details