नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने पिता की हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विक्की के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार पैसे न देने पर उसने अपने पिता को चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि वह अक्सर पिता से पैसे मांगता था और इसलिए दोनों में झगड़ा होता रहता था.
इलाज के दौरान मौत
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 अप्रैल को एक PCR कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के संबंध में फतेहपुर बेरी टीम को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस मंदिर भीम बस्ती जोनापुर के पास घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया गया कि घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है. घायल की पहचान मनोहर के रूप में की गई. उपचार के दौरान घायल मनोहर की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर बेरी थाने के सचिव कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.