दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : बेटे ने ऑनलाइन मंगाया हथियार, फिर कर दी पिता की हत्या - ETV Bharat News

नालंदा में हत्या के एक मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस दौरान जो बाते सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी. दरअसल, एक बेटे ने ही रिश्ते को कलंकित करते हुए पिता की हत्या की थी. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया, जिसे आरोपी ने ऑनलाइन शाॅपिंग एप से ऑर्डर (son ordered knife online ) कर मंगवाया था. पढ़ें पूरी खबर..

nalanda Etv Bharat
nalanda Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 3:42 PM IST

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

नालंदाः बिहार के नालंदा में 15 दिन पहले हुई एक हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया गया है. हत्या मामले के अनुसंधान के दौरान जो तथ्य निकलकर सामने आए, वह चौंकाने वाले हैं. दरअसल, गिरियक थाना अंतर्गत धोराही गांव के पास एनएच-31 पर जिस शख्स की हत्या हुई, उसका हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका बेटा (Son murdered his father in Nalanda) ही निकला. बेटे ने पिता की हत्या करने के लिए ऑनलाइन एप से हथियार मंगवाया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी

निर्माणाधीन पुल का रात्रि प्रहरी था मृतकः 15 मार्च की रात गिरियक थाना अंतर्गत धोराही गांव के पास निर्माणाधीन पुल के सुरक्षा प्रहरी सनोज सिंह की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि एनएच-31 पर निर्माणाधीन पुल में रात्रि प्रहरी ड्यूटी पर तैनात गार्ड सनोज सिंह की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. मामले को एसपी नालंदा ने काफी गंभीरता से लिया और एक एसआईटी गठित कर अविलंब इसका अनुसंधान शुरू करवाया.

बेटे ने की पिता की हत्याः डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान तकनीकी अनुसंधान और ह्युमन इंटीलिजेंस के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया. इस घटना में हत्या करने वाला आरोपी मृतक का पुत्र ही निकला. मृतक के पुत्र श्रीकेस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारणों के बारे में डीएसपी ने बताया कि घर के आंतरिक कलह के कारण पुत्र ने घटना को अंजाम दिया है.

ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया था चाकूः डीएसपी ने बताया कि इस घटना की सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या के लिए जिस चाकू का इस्तेमाल किया गया था. उसे आरोपी ने ऑनलाइन शाॅपिंग एप से ऑर्डर करके मंगवाया था. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त इस बात की जानकारी दी. इसके बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ ई-कॉमर्स एप के ऑनलाईन ऑर्डर से संबंधित इनवॉइस को भी प्राप्त आरोपी के मोबाइल से निकाला गया. साथ ही चाकू, मोबाइल और इनवाॅइस को बरामद जब्त कर लिया गया है.

"एनएच-31 पर निर्माणाधीन पुल में रात्रि प्रहरी ड्यूटी पर तैनात गार्ड सनोज सिंह की हत्या उसके बेटे ने ही की थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने हत्या के लिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया था. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं मोबाइल को बरामद किया गया है" - प्रदीप कुमार डीएसपी राजगीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details