श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीते गुरुवार को सराफ कारोबारी सत्यपाल निश्चल की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सत्यपाल निश्चल पिछले 50 वर्षों से श्रीनगर के सराय बल इलाके में कारोबार कर रहे थे. गुरुवार शाम को दुकान पर ही उनके बेटे के सामने उनकी हत्या कर दी गई थी.
कहा जा रहा था कि डोमिसाइल मामले को लेकर सत्यपाल निश्चल की हत्या की गई है. इस पर उनके बेटे राकेश निश्चल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी पिता डोमिसाइल मुद्दे के कारण हत्या की गई है.
श्रीनगर के इंदिरा नगर में अपने घर पर ईटीवी भारत से बात करते हुए, राकेश निश्चल ने कहा, 'मेरे पिता 1970 के दशक से श्रीनगर में सोने का कारोबार कर रहे थे. वह किसी भी व्यक्ति या समूह के साथ किसी विवाद में नहीं थे. न ही हमें इस दौरान कोई धमकी मिली.'
राकेश निश्चल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे पिता की हत्या किसने की और उन्हें क्यों मारा गया. पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए.'