दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे ने कहा, 'कांग्रेस कभी भी एक वंश से आगे नहीं सोचती है'

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने कांग्रेस की उस प्रतिक्रिया का जवाब दिया है, जिसमें पार्टी ने मोदी सरकार के फैसले की आलोचना की है, जिसके तहत नेहरू मेमोरियल का नाम बदल दिया गया है. शेखर ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी उनके पिता का सम्मान नहीं किया.

By

Published : Jun 16, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:56 PM IST

Neeraj shekhar (sitting in middle)
नीरज शेखर (बीच में बैठे हुए)

नई दिल्ली : नेहरू मेमोरियल विवाद को लेकर कांग्रेस के रवैये को भयानक बताते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे एवं भाजपा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर देश के सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया है, लेकिन इस पर कांग्रेस उत्तेजित हो रही है और उसका रवैया भयानक है, भाजपा के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम किया, उन्होंने कांग्रेस के साथ भी काम किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी एक वंश से आगे नहीं देखा, अब, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर सभी प्रधानमंत्रियों को सम्मानित करने का काम किया तो कांग्रेस उत्तेजित हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रवैया भयानक है.

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूछा था कि कांग्रेस के कितने नेताओं ने जाकर अंदर से नेहरू मेमोरियल को देखा है. पहले इसकी कितनी बुरी हालत थी, यह धूल फांक रहा था. मोदी सरकार ने इसे पूरी तरह व्यवस्थित करके, जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी चीजों को भी व्यवस्थित करके आधुनिक तरीके से डिजिटल स्वरूप में रखने का कार्य किया.

त्रिवेदी ने कहा कि यहां पर सभी पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया गया है. कांग्रेस को लाल बहादुर शास्त्री, नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी से दिक्कत हो सकती है लेकिन कांग्रेस को अपने ही पूर्व प्रधानमंत्रियों, परिवार से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से दिक्कत है क्या? वहां पर तो इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह समेत सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धि का जिक्र किया गया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की अब यह हालत हो गई है कि मोदी का विरोध करते-करते वो अब अपने ही नेताओं का विरोध और अपमान करने लग गई है. 'मोदिया बिंद' की वजह से कांग्रेस अपने-पराये का ही भेद नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें :केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदला, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details