दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैवानियत! पिता के सामने एक साल के मासूम की हत्या, खेलने को लेकर हुआ था विवाद

बिहार के भागलपुर जिले में बच्चों के बीच का विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पिता की आंखों के सामने पड़ोसी ने उसके बच्चे की हत्या (Innocent murder in childrens dispute) कर दी. मामले में परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

bhagalpur Etv Bharat
bhagalpur Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 8:21 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर जिले में 2 लोगों ने एक साल के मासूम की पिता के सामनेगला दबाकर हत्या (Son murdered in front of father in Bhagalpur) कर दी गई. हमलावर दोनों युवकों से बच्चे को बचाने के क्रम में पिता को चाकू से लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामला बरारी थाना क्षेत्र (Barari police station) अन्तर्गत पुराने रेलवे क्वार्टर के पास का है. मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से बरारी थाना में मामला दर्ज करायी जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़े : भागलपुर में चालक ने अपने मालिक को 20 बार चाकू से गोदा, हालत नाजुक

भागलपुर में एक साल के मासूम की हत्या :पीड़ित पवन खगड़िया जिले स्थित अगुआनि परबत्ता का रहने वाला है. इन दिनों वह बरारी में रहता है. मासूम के पिता पवन ने बताया कि खेल-खेल के दौरान विवाद से आक्रोशित होकर हत्या को अंजाम दिया गया है. कुछ दिन पवन डोम और और हत्या के आरोपी मनोज डोम के बच्चों के बीच खेलने के दौरान विवाद हुआ था. इसके बाद धीरे-धीरे झड़प बढ़ गया. एक दिन पहले बुधवार को विवाद के दौरान मनोज ने पवन के बच्चे को मार देने की धमकी दी थी.

"खेलने के दौरान कुछ दिन पहले मनोज डोम के बच्चों के साथ विवाद हुआ था. विवाद के बाद मनोज ने मेरे बेटे को मार देने की धमकी दी थी. गुरुवार को राहुल के साथ मिलकर मनोज ने मेरे बेटे को मार डाला. मैंने अपने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं बचा पाया."-पवन, मृत मासूम के पिता

दम घुटने से गई मासूम की जानः गुरुवार को मनोज एक अन्य सहयोगी राहुल के साथ पवन के घर पहुंचा और पवन के सामने ही एक आरोपी ने एक साल के बच्चे पर केहुनी से वार किया. दूसरे आरोपी ने बच्चे के कपड़े को जोर से पकड़ कर ऊपर उठाया, जिससे बच्चे का गला दब गया और उसका दम घुटने लगा. गला दबने पर बच्चा जो से चीखा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details