बांदा:नरैनी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक सनकी युवक ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही आरोपी युवक ने कहा कि मुझे अपनी मां का तलवार से वध करना था लेकिन मुझे तलवार नहीं मिली इसलिए उसने डंडे से मां को मार डाला. उसने कहा कि भगवान उसके सपने में आए थे. उन्होंने एक महिला की हत्या करने को कहा था इसलिए मां को मार डाला. पुलिस ने सनकी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मां की हत्या कर सनकी युवक बोला, सपने में भगवान ने कहा था हत्या करने को - नरैनी कोतवाली क्षेत्र में मर्डर
बांदा में एक सनकी युवक ने अपनी मां की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. इसकी वजह उसने सपने को बताया. चलिए जानते हैं इस बारे में.
पुलिस के मुताबिक नरैनी कोतवाली कस्बे के राजनगर मोहल्ले में गुरुवार की देर रात रामबाबू ने अपनी ही मां को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ हालत में महिला घर के एक कमरे में पड़ी मिली जबकि आरोपी बेटा खून से सने डंडे को लिए घर के अंदर ही बैठा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं, महिला को पहले सीएचसी में भर्ती कराया यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक बहकी-बहकी बातें करने लगा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि भगवान महादेव उसके सपने में आए थे और बोले कि मैं नागेश्वर का अवतार हूं. इस जन्म में मुझे एक महिला की हत्या करनी थी. इस पर मैंने अपनी मां को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. रामबाबू नाम के इस सनकी युवक ने यह भी बताया कि मुझे अपनी मां का तलवार से वध करना था लेकिन मुझे तलवार नहीं मिली. इसके अलावा पुलिस के सामने घंटों आरोपी युवक ऊल-जलूल की बातें करता रहा. आरोपी ने कहा कि अब मुझे लोग चाहे इंसान कहें या कलंकी कहें या फिर भगवान कहें. अब तो मैंने मां को मार दिया है.
सीओ नितिन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात 3 बजे पुलिस नरैनी कोतवाली कस्बे के राजनगर मोहल्ले में रामबाबू नाम के युवक ने अपनी मां रामानंदी के सिर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, आरोपी युवक के छोटे भाई श्यामबाबू ने कोतवाली में तहरीर दी है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और सनकी है. पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- चंदौली में दबंग सिपाही ने एसडीएम के अर्दली को पीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश