दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालिक ने कर्मचारियों पर चलाई गोली, गंवाया बेटा

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshina Kannada district) के मंगलुरु में एक निजी अस्पताल (private hospital in Mangalore ) में आज एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को उसके पिता ने गलती से गोली मार दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

सुधींद्र
सुधींद्र

By

Published : Oct 8, 2021, 3:30 PM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshina Kannada district) के मंगलुरु में एक निजी अस्पताल (private hospital in Mangalore) में आज एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को उसके पिता ने गलती से गोली मार दी थी. सुधींद्र (Sudheendra ) 10वीं कक्षा का छात्र था.

यह घटना उस समय हुई, जब बीते पांच अक्टूबर को उसके पिता राजेश प्रभु (Rajesh Prabhu) ने अपने दो कर्मचारियों पर गोली चलाई. हालांकि गोली गलती से सुधींद्र को लग गई.

यह देख राजेश प्रभु को भी हार्ट अटैक (heart attack) आ गया. इसके बाद दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगले ही दिन सुधींद्र का दिमाग ब्रेन डेड (brain dead) हो गया है.

इससे चलते परिवार ने सुधींद्र के अंग दान करने का फैसला किया था, हालांकि बाद में उन्होंने फैसला वापस ले लिया. इस बीच आज सुधींद्र का निधन हो गया. वहीं, राजेश प्रभु को ठीक होने के तुरंत बाद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि राजेश प्रभु एक लॉजिस्टिक फर्म (logistics firm), वैष्णवी एक्सप्रेस कार्गो प्राइवेट लिमिटेड (Vaishnavi Xpress Cargo Private Limited) चलाते हैं, जो मंगलुरु में मॉर्गन गेट पर स्थित है.

पढ़ें - मंगलूरु में अपने 16 वर्षीय बेटे का अंगदान करने के लिए सहमत हुए माता-पिता

इससे पहले पैसे के भुगतान को लेकर कंपनी के दो कर्मचारियों और राजेश प्रभु की पत्नी के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद राजेश प्रभु और सुधींद्र कार्यालय पहुंचे, जहां प्रभु ने दोनों कर्मचारियों पर गोलियां चलाई , लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली उनके बेटे सुधींद्र के सिर में लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details