धनबादः एक चौंकाने वाली और मार्मिक घटना जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन गोपालीचक में देखने को मिली है. यहां के रहने वाले ओम कुमार ने घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी रचायी है.
घर में मां का शव, बेटा बना दूल्हा? जानिए क्या है पूरी कहानी - Jharkhand news
घर पर मां का शव रख एक बेटा अपनी शादी रचा रहा था. यह चौंकाने वाली घटना धनबाद जिला की है. लेकिन जब इसकी सच्चाई का पता चला तो सभी की आंखें नम हो गयी. इसके बाद सभी ने जाना कि आखिर क्यों ओम कुमार ने घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी रचायी (Son married in temple by keeping mother dead body) है. आप भी जानिए, इस रिपोर्ट से.
धनबाद में अनोखी शादी (unique wedding in dhanbad) देखने को मिली. एक बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी की. इसके बाद घर में शव का चरण स्पर्श कर माता का अंतिम संस्कार किया. जानकारी के अनुसार बीसीसीएलकर्मी बैजनाथ तुरी के बेटे ओम कुमार की शादी बोकारो पेटरवार थाना क्षेत्र उतासारा रहने वाले मनोज तुरी की बेटी सरोज तुरी के साथ तय हुई थी. 10 जुलाई को दोनों की धूमधाम शादी होनी थी. लेकिन पिछले कई दिनों से बीमार ओम की मां ने गुरुवार देर रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.