दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगानाः मां के शव के सामने बेटे ने दुल्हन को पहनाई जयमाला - ईस्माइल खानपेट की पल्पानुरी रेणुका

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के इस्माइल खानपेट से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जो मां अपने बेटे की शादी की तैयारियों को लेकर खुशी मना रही थी. उसी मां के शव के आगे बेटे ने शादी की सारी रस्में निभाईं.

अपनी दुल्हन को पहनाई जयमाला
अपनी दुल्हन को पहनाई जयमाला

By

Published : May 28, 2021, 9:59 AM IST

हैदराबादः तेलंगाना में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मां की कोरोना से मौत के बाद उनके शव के सामने बेटे ने अपनी दुल्हन को जयमाला पहनाया. यह घटना संगारेड्डी जिले के ईस्माइल खानपेट की है.

जानकारी के मुताबिक, ईस्माइल खानपेट की पल्पानुरी रेणुका (49) के मझले बेटे राकेश की सगाई 6 मई और शादी 21 मई को तय हुई थी. इसलिए अमेरिका में रहने वाला राकेश भी शादी के लिए घर आया हुआ था. लेकिन रेणुका कोविड-19 से संक्रमित हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अपनी मां की हालत देख राकेश ने अपनी सगाई और शादी स्थगित कर दी. वह अपनी मां के स्वस्थ होकर घर लौटने का इंतजार कर ही रहा था, कि इस बीच रेणुका की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था.

पढ़ेंः'मेरी दिल्ली यात्रा का कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन से कोई लेना-देना नहीं'

अंत में राकेश ने मां के शव के सामने ही शादी करने का तय किया. शोक में डूबे दूल्हा और दुल्हन, दोनों ने रेणुका के शव के सामने जयमाला की रस्म निभाई. इस शादी को देख पूरा गांव रो पड़ा. इसी माहौल में उनकी शादी संपन्न हो गई.

बता दें कि रेणुका के भाई श्रीशैलम की 10 दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details