हैदराबाद : तेलंगाना के जनगांव में 13 साल के लड़के ने अपने सौतेले पिता की हत्या (jangaon step father killed) कर दी. मृतक का नाम हनुमामंडला विनोद (34). वह हैदराबाद के पारसीगुट्टा का रहने वाला है. वारंगल कसीबुग्गा में एक जल उपचार संयंत्र कंपनी में बतौर तकनीशियन काम करता था. वहीं, हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच (telangana father murder) कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, विनोद की पहली पत्नी नहीं थी. वहीं, जनगांव शहर की रहने वाली मंजुला के पहले पति की भी मौत हो चुकी थी. मंजुला का एक बेटा है, जिसके लालन-पालन के लिए उसने विनोद से दूसरी शादी की. लेकिन मंजुला की किस्मत ऐसी थी कि दूसरा पति शराबी निकला. वह शराब पीकर घर लौटता और मंजुला पर जुल्म करता था. विनोद से रोज-रोज के झगड़ों के कारण मंजुला अपने घर के पास स्थित मायके चली आई थी.